Ba Second Year 2023 Hindi Sahitya 2nd Paper Pdf Download // ba 2nd year paper 2023 pdf download // b.a. सेकंड ईयर हिंदी sahitya का पेपर
Roll No… … ….
A - 637
B. A. (Second Year) EXAMINATION, March/April-2023
Major
हिन्दी साहित्य
Paper-II
अनुवाद विज्ञान
Time : Three Hours
Maximum Marks : 70
नोट-
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।। सभी प्रश्नों के अंक उनके सामने अंकित हैं।
I. निम्नांकित प्रश्नों में किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(i) अनुवाद की परिभाषा लिखिए।
(ii) स्रोत भाषा क्या है बतइये ।
(iii) इंटरनेट क्या है लिखिए।
(iv) विज्ञापन किसे कहते हैं बताइये।
(v)शब्दकोश किसे कहते हैं लिखिए।
(vi) 'पुनरीक्षण' का तात्पर्य बताइये ।
2. निम्नलिखित लघुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(i) अनुवाद का महत्व लिखिए।
अथवा
अनुवाद एवं समतुल्यता का सिद्धांत लिखिए।
(ii)विश्वकोश कम्प्यूटर पर संक्षिप्त निबन्ध लिखिए।
अथवा
कार्यालयीन अनुवाद उदाहरण सहित लिखिए।
(iii) वैज्ञानिक अनुवाद क्या है स्पष्ट कीजिए। उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
अनुवाद के क्षेत्र बताइये ।
(iv) अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद के नियम बताइये । एक अच्छे अनुवादक की विशेषताएँ बताइये।
अथवा
3. निम्नांकित प्रश्नों में से किन्हीं दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(i) अनुवाद के प्रकार एवं अवधारणा बताइये।
(ii) समाज, संस्कृति एवं अनुवाद के अन्तःसम्बन्ध लिखिए।
(iii) जनसंचार माध्यम एवं विज्ञापन का अनुवाद बताइये।
(iv) कार्यालयीन वाक्यों एवं पारिभाषिक शब्दावली का अनुवाद पर एक निबन्ध लिखिए।
