post matric scholarship renewal 2022-23

Sachin ahirwar
By -
0

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन  शुरू(Application started for post matric scholarship)

सत्र 2022 23 में विविध कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले sc-st के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एचपी शर्मा के अनुसार विद्यार्थी पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत mptaas पोर्टल के माध्यम से नवीन व नवीनीकृत छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं पहले वर्ष के ऐसे छात्र जिन्होंने एम पी टी ए ए एस पोर्टल पर आवेदन किया है उनका आवेदन नोडल स्तर में वेरीफाई हो चुका है लेकिन छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है ऐसे छात्र अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते को भारत सरकार के एनपीसीआई डेटाबेस से जुड़वाएं


                


NPCI से बैंक को कैसे जोड़े?

तो दोस्तों अगर आपके बैंक खाते में भी एनपीसीआई की प्रॉब्लम आ रही है तो आप बिल्कुल भी ना घबराए और जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में जाएं और अपने बैंक मैनेजर से बात करें और उन्हें आप यह प्रॉब्लम बता सकते हैं इसके बाद दोस्तों जो आपका खाता है यदि वह जनधन खाता है तब भी आपको यही प्रॉब्लम देखने को मिलेगी इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है आपको अपने खाते को बड़े खाते के रूप में खुलवाना पड़ेगा तभी आपकी स्कॉलरशिप आपके खाते में जमा हो पाएगी।


Scholarship eligibility (छात्रवृत्ति के लिए पात्रता )


उद्देश्य: post matric scholarship reasons; जो विद्यार्थी बीपीएल यानी गरीबी रेखा के नीचे आते हैं जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थी यो के हेतु छात्रवृत्ति।

पात्रता: post matric minority scholarship amount ;वे सभी विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹300000 तक है वह सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे

लाभ:post matric scholarship benefits छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय संस्था कोर्स फीस फिश कैंपिंग आदि पर निर्भर करती है यानी दोस्तों कह सकते हैं कि जो आपकी परीक्षा फीस लगती है उसके आधार पर एडमिशन फीस के आधार पर और जो आपकी संस्था की फिश होती है उसी आधार पर आपको छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है।

प्रक्रिया:[Documents required for Post Matric Scholarship 2022] विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन mptaas के पोर्टल पर करवाना होता है रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में माता पिता का नाम कक्षा 10वीं 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट नंबर, समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है।

post matric scholarship 2022-23 last date;

60 फ़ीसदी जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली बे विभाग में करें संपर्क: स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर नवीनीकृत छात्रवृत्ति के आवेदन करने वाले ऐसे छात्र जने केंद्र शासन से प्राप्त होने वाली 60 फ़ीसदी छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है वह जनजाति कार्य विभाग में संपर्क कर अपने बैंक खाते को अपडेट करवा सकते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)