Ba second year 2023 hindi sahitya 1st paper pdf download

Sachin ahirwar
By -
0

Ba second year 2023 hindi sahitya 1st paper pdf download || b.a. सेकंड ईयर हिंदी साहित्य फर्स्ट पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड

हिंदी साहित्य के b.a. सेकंड ईयर का पेपर


Roll No.


A-636


B. A. (Second Year)


EXAMINATION, March/April-2023


Major


हिन्दी साहित्य


Paper-I


हिन्दी गद्य


Time : Three Hours


Maximum Marks: 70


नोट- सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


खण्ड 'अ'

(अति लघु उत्तरीय प्रश्न )


1. दिये गये प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(i) प्रेमचंद के दो उपन्यासों के नाम लिखिए।

(ii) 'कहानी-कला' के किन्हीं दो तत्वों के नाम लिखिए।

(iii) छायावाद के प्रमुख दो कवियों का नाम लिखिए। 

(iv) प्रसाद जी द्वारा रचित महाकाव्य का नाम लिखिए।

(v) किन्हीं दो आंचलिक उपन्यासकारों के नाम लिखिए।

(vi) किन्हीं दो ऐतिहासिक उपन्यासों के नाम लिखिए।


खण्ड 'ब'

(लघु उत्तरीय प्रश्न )


2. दिये गये प्रश्नों में से किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 8×4=32

(i) 'उसने कहा था' कहानी का संदेश लिखिए।

(ii) 'पंच परमेश्वर' कहानी की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए । 

(iii) मित्रता के आत्म-शिक्षा का कार्य कैसे सुगम हो जाता है ? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।

(iv) अशोक वृक्ष के सन्दर्भ में लेखक ने यक्ष और गंधर्वों की चर्चा क्यों की है ? 

(v) रेखाचित्र किसे कहते हैं ? समझाइये ।

(vi) . रेखाचित्र और संस्मरण में क्या अन्तर है ?

(vii) सूबेदारनी ने लहनासिंह से क्या याचना की थी ?

(viii) हिन्दी नाटक एवं एकांकी में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

(ix) भिन्न प्रकृति और स्वभाव के लोगों में मित्रता बनी रहती है। कैसे ?

(x) वापसी में गजाधर बाबू का चरित्र-चित्रण कीजिए ।



खण्ड 'स'

(व्याख्यात्मक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न )


3. निम्नलिखित में से किसी एक की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए : 10 

     'सच, एक ही व्यक्ति को लेकर कैसी विरोधी भावनाएँ जागती हैं अलग-अलग लोगों के मन में अलका उससे प्रेम करती है, स्वयं कुमार के मन में भी उसके लिए विशेष स्नेह और अनुराग है। जब भी अकेले होते हैं, उसे पास बुलाकर देर-देर तक बातें करते रहते हैं, परन्तु मुझे क्यों उससे चिढ़ होती है ? क्यों लगता है कि वह एक व्यक्ति नहीं, दो आँखों का एक अनचाहा भाव है, जो हर समय इस घर की हवा में घुला मिला रहता है।


अथवा


भारतीय सहित्य में और इसीलिए जीवन में भी इस पुष्प का प्रवेश और निर्गम दोनों ही विचित्र नाटकीय व्यापार है। ऐसा तो कोई नहीं कह सकेगा कि कालिदास के पूर्व भारतवर्ष में इस पुष्प का कोई नाम ही नहीं जानता था, परन्तु कालिदास के काव्यों में यह जिस शोभा और सौकुमार्य का भार लेकर प्रवेश करता वह पहले कहाँ था। उस प्रवेश में वरवधू के प्रवेश की भाँति शोभा है, गरिमा है, पवित्रता है और सुकुमारता है। कहानी कला के तत्वों के आधार पर 'उसने कहा था ' कहानी की समीक्षा कीजिए।


अथवा


'लहरों के राजहंस' नाटक की नायिका कौन है ? उसके चरित्र पर प्रकाश डालिए।


5. 'अशोक के फूल' निबंध-संग्रह अपने ढंग का अनूठा निबन्ध है।' इस मत पर प्रकाश डालिए। 9


अथवा


छायावादी काव्य का परिचय देते हुए उसकी विशेषताऐं लिखिए ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)