एमपी बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 2023-24 [chemistry]

Sachin ahirwar
By -
0

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 12वीं एमपी बोर्ड // केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 12वीं एमपी बोर्ड // Mp board class 12th chemistry important question 2023-24



 प्रश्न 1 वाष्प  दाब किसे कहते हैं? इस पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर - वाष्प द्वारा द्रब की सतह पर आरोपित दाब वाष्पदाव कहलाता है। ताप बढ़ाने पर वाष्पदाव बढ़ता है



प्रश्न 2. CO का उपयोग करते हुए अपचयन द्वारा जिंक ऑक्साइड से जिंक का निष्कर्षण क्यों नहीं किया जाता ?

(NCERT)

उत्तर-- एलिन्गम आरेख में, CO का CO2 में ऑक्सीकरण का ग्राफ, Zn के ऑक्सीकरण ग्राफ से ऊपर रहता है। इस प्रकार CO, ZnO को Zn में अपचपित नहीं करती। अन्य प्रकार से, कार्बन का CO में ऑक्सीकरण का ग्राफ, 1120K अथवा ऊपर ताप पर Zn के ऑक्सीकरण ग्राफ से नीचे है। इस प्रकार 'C' का उपयोग 1120 K अथवा अधिक ताप पर ZnO के ऑक्सीकरण में करते हैं।


प्रश्न 3. ऐल्युमिनियम के धातुकर्म में क्रायोलाइट की क्या भूमिका है ? 

(NCERT)


 उत्तर-क्रायोलाइट के दो उद्देश्य हैं-


(1) यह ऐल्युमिना को विद्युत् का अच्छा सुचालक बनाता है। (ii) यह वैद्युत अपघट्य के गलन का तापक्रम कम करता है।


प्रश्न 4. लूनर कॉस्टिक का रासायनिक नाम, सूत्र व दो उपयोग लिखिए।


उत्तर - 

(1) रासायनिक नाम सिल्वर नाइट्रेट।

(2) सूत्र - AgNO3

(3) उपयोग - (i) दवाइयों में इसका उपयोग क्षार के रूप में,

(i) विशेष प्रकार की स्थायी व हेयर डाई बनाने में। 


प्रश्न 5. कॉपर के वैद्युत अपघटन शोधन में ऐनोड पंक (Anode mud) में उपस्थित सामान्य तत्वों के नाम दीजिए। वे कहाँ कैसे उपस्थित होते है ?


(NCERT)


उत्तर – ऐनोड पंक में उपस्थित सामान्य तत्वों Ag. Au, Pl, Sb, So आदि हैं। ये तत्व कम क्रियाशील होते हैं एवं CuSO2 एवं H2SO4, विलयन से अप्रभावित रहते हैं, एवं इस प्रकार ये ऐनोड के नीचे ऐनोड पंक (Anode mud) के रूप में बैठ जाते हैं। लघु उत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 6. 'वर्णलेखिकी' पद का क्या अर्थ है ?


(NCERT)


उत्तर - पृथक्करण एवं शोधन के लिए वर्णलेखिकी एक तकनीक है, जो धातु एवं इसको अशुद्धियों की उपयुक्त अधिशोषक द्वारा अधिशोषण क्षमताओं में अंतर पर आधारित है। यह इस सिद्धांत पर आधारित है, कि मिश्रण के विभिन्न यौगिक अधिशोषक द्वारा भिन्न-भिन्न अधिशोषित होता है। यह पद मुलतः ग्रीक शब्द 'क्रोमा' का अर्थ रंग एवं ग्राफी लिखते हैं, इस आधार पर इस विधि का नाम क्रोमेटोग्राफी रखा गया, जिसका अर्थ होता है, वर्णलेखन (Colour writing) जिसका सर्वप्रथम उपयोग पौधों के रंगोन वर्णकों के लिए किया गया।



प्रश्न 7. स्थिरक्वाथी मिश्रण (Areotropes) किसे कहते हैं ? 

(म. प्र.2018)


उत्तर- स्थिरक्वाथी मिश्रण (Areotropes) - ऐसे विलयन, जो बिना संघटन के परिवर्तन के एक ही ताप पर आसवित हो जाते हैं। स्थिर , क्वथनांक या स्थिरक्वाची मिश्रण कहलाता है। 95-6% एल्कोहॉल और 4-4% जल का मिश्रण स्थिरख्यायी मिश्रण का उदाहरण है, जो 78-13°C पर उबलता है। स्थिरक्वाची मिश्रण के अवयवों को आसवन द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता। स्थिरक्वाथी दो प्रकार के होते हैं–



प्रश्न-8 स्थिरक्वाथी मिश्रण कितने प्रकार के होते हैं ? और एक एक उदाहरण लिखिए?


उत्तर- स्थिरक्वाथी मिश्रण दो प्रकार के होते हैं–


(i) निम्न क्वथन स्थिरक्वाची मिश्रण ऐसे विलयन, जी रावल्ट के नियम से धनात्मक विचलन प्रदर्शित करते हैं अर्थात् इनका वाष्पदान उच्च होता है। अतः इनका क्यमनांक कम होता है। उदाहरण- एसीटोन + CS, CHOH + n hexane


(ii) उच्च क्वथन स्थिरक्वाथी मिश्रण विलयन जो राउल्ट के नियम से ऋणात्मक विचलनः प्रदर्शित करते हैं, उनका वाष्पदाब अपेक्षाकृत कम व क्वथनांक उच्च होता है। उदाहरण- एसीटोन + क्लोरोफॉर्म,

ईभर फ्लोरोफॉर्म


प्रश्न 9. वॉण्ट हॉफ विलयन का नियम लिखिए


उत्तर- "किसी अवामशील विलेय के तनु विलपन का परासरण दाब (ग), विलयन के परमताप (T) के समानुपाती होता है, जब विलयन का सान्द्रण (C) स्थिर हो।" इसे वॉण्ट हॉफ नियम कहते हैं।



प्रश्न 10. राउल्ट का नियम क्या है ?


उत्तर—राउल्ट के नियमानुसार “ स्थिर ताप पर वाष्पदाब में आपेक्षिक अवनमन, विलयन में उपस्थित विलेय के मोल प्रभाज के बराबर होता है।"

गणितीय रूप में,

P°A–PA/P°=XB

जहाँ, P°A= शुद्ध विलायक का वाष्पदाव

PA = विलयन में उपस्थित विलायक का वाम्पदाब

XB = विलेय का मोल प्रभाव ।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)