दिसंबर में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का असर प्री बोर्ड परीक्षा पर पड़ा
हर साल की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद होने वाली कक्षा नौवीं से 12वीं तक की PRE BOARD EXAM इस साल नहीं होंगी। अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद विद्यार्थी सीधे वार्षिक परीक्षा ही देंगे यह स्थिति अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख 1 महीने आगे बढ़ाने से बनी है। हर साल दिसंबर में होने वाली नौवीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं अब जनवरी के पहले सप्ताह में होंगी शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा की तारीख बाल रंगवा मोगली उत्सव की वजह से बढ़ाई गई है जबकि इसके पीछे कोर्स अधूरा होने की बात भी कही जा रही है। विभाग के अनुसार इस साल प्री बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद सीधे वार्षिक परीक्षा ली जाएगी। यह पहली बार हुआ है जब मां सिम द्वारा प्री बोर्ड परीक्षाएं नहीं ली जा रही है।
परिणाम को सुधारने के लिए होती थी प्री बोर्ड परीक्षा
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू की थी। अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों के आधार पर विभागीय परीक्षा लेता था। विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर होता था उसे प्री बोर्ड परीक्षा से पहले मजबूत करने के प्रयास होते थे लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस साल जो आप की वार्षिक परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा ली जाती थी वह अबकी बार नहीं ली जाएगी जिसका सीधा असर जो कमजोर बच्चे थे उनकी पढ़ाई पर पड़ेगा।
परीक्षा पर पड़ेगा तबादलों का असर
अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले जिले के 100 से अधिक शिक्षक अन्य जिलों के स्कूलों में तबादला लेकर चले गए। कोर्स अधूरा रह गया इस कारण कोर्स अधूरा रह जाने से इस बार आपकी जो प्री बोर्ड परीक्षाएं होती थी जनवरी में वह इस बार रद्द कर दी गई हैं
प्री बोर्ड परीक्षा क्यों होती है
प्री बोर्ड की परीक्षा इसलिए ली जाती है क्योंकि जिन विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक परीक्षा में कम स्कोर रहा है उनको अच्छे से उनके पाठ्यक्रम को तैयार करा करके उन्हें प्री बोर्ड परीक्षाओं में बैठाया जाता था जिससे उनका आत्मविश्वास बना रहे और प्री बोर्ड परीक्षा का मतलब होता है वार्षिक परीक्षा के पहले एक परीक्षा।
प्री बोर्ड परीक्षा 2023 एमपी बोर्ड कब होंगी
इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ने के कारण जो आपकी 2022 23 की प्री बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जानी थी इस साल रद्द कर दी गई हैं
एमपी बोर्ड एग्जाम कब से शुरू होगा 2023?
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बताया है कि मध्य प्रदेश की कक्षा दसवीं की थ्योरी परीक्षा 2023 की तारीख 15/02/2023 से 20/03/2023 से प्रारंभ की जाएंगी।

