mp patwari vacancy 2022-2023, MP Patwari Vacancy 2022 Form Date
तो हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा एमपी पटवारी रिक्वायरमेंट 2022 23 बहुत छात्रों के लिए बड़ा ही शुभ माना जा रहा है क्योंकि इसी साल में जितनी भी वैकेंसी हैं वह निकाली जा रही हैं जिसमें 1 वैकेंसी पटवारी की है
जिसमें 9073 पदों होंगी पटवारी की भर्तियां।
Patwari vacancy new notification:
तो दोस्तों जैसा कि आप सबको पता था कि हमारे मध्य प्रदेश में जो सरकार है वह वैकेंसी निकाल रही है और उनकी संख्या बहुत ज्यादा है क्योंकि सरकार ने पहले बहुत ही कम पदों पर भर्तियां निकाली थी जिसके कारण जनता में उसका गुस्सा देखने को मिला था इसी को देखते हुए हमारे मामा जी श्री शिवराज सिंह चौहान जी के यहां से एक नोटिफिकेशन निकल कर सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि अब 9073 पदों पर होंगी पटवारी की भर्तियां तो दोस्तों न्यूज़ आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
पटवारी में पदों की संख्या: 9073
How many vacancies are there in MP Patwari? : 9073
Can 12th pass apply for MP Patwari? : No
पटवारी में कितने पद हैं
दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि कि मामा जी अभी पूरे मूड में हैं और वह सभी को नौकरी से लगाकर ही रहेंगे ऐसा लग रहा है लेकिन पटवारी में 2736 पद निकालकर उन्होंने छात्रों को निराश कर दिया था लेकिन दिनांक 2 दिसंबर 2022 को 2736 पदों को बढ़ाकर अब उनकी संख्या 6755 के लगभग कर दी गई है जिससे बच्चे बहुत खुश हैं तथा वह मामा जी का हृदय से आभार कर रहे हैं
Patwari के पदों में वृद्धि
जैसा कि दोस्तों आपको पता है की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 22 23 में पटवारी की वैकेंसी निकाली गई हैं और जिनकी संख्या 2736 थी जिससे जिससे छात्र बिल्कुल भी खुश नहीं थे इस कारण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज एक नोटिस आया है जिसमें बताया गया है कि पटवारी के पदों में वृद्धि कर दी गई है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्र पटवारी बने तथा जिससे समाज में एक अच्छा असर पड़े
How many MP Patwari Vacancies are announced?: 9073
पटवारी का फॉर्म कब भरा जाएगा 2023:
मध्यप्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा पटवारी चयन परीक्षा 2022 की अधिसूचना 22 नवंबर 2022 को जारी कर दी थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी 2023 से शुरू होंगे तथा 20 जनवरी 2023 को खत्म हो जाएंगे
Patwari आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का विनिश्चय मण्डल की कार्यपालक समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें परीक्षा शुल्क भी सम्मिलित होगा। दोस्तों अगर परीक्षा शुल्क की बात करें तो अनुसूचित जाति तथा जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए ₹250 तथा जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए ₹500 फीस का प्रावधान रखा गया है इसके साथ ही अगर आप अन्य राज्य के स्टूडेंट है तो अगर आप अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र हैं तब भी आपकी फीस ₹500 ही होगी
गांव में पटवारी क्या क्या कार्य करते हैं?
दोस्तों एक गांव में पटवारी का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर पटवारी नहीं रहेगा तो गांव में किसानों की जो जमीन होती है उससे संबंधित बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी जो जागीरदार परिवार से आते हैं वह लोग जमीन पर कब्जा करने लगेंगे जिससे छोटे किसानों का अंत हो जाएगा दोस्तों गांव में पटवारी का काम है किसानों की देखरेख करना तथा किसानों को जमीन नाप कर देना दोस्तों पटवारी को लेखपाल भी कहा जाता है
पटवारी का मुख्य कार्य क्या है
पटवारी का मुख्य कार्य है जमीन को नापना तथा लोगों की फसलों की देखरेख करना दोस्तों अतिवृष्टि होने पर या सूखा पड़ने पर किसानों को मुआवजा प्रदान करना भी पटवारी का मुख्य कार्य होता है
पटवारी से बड़ा कौन होता है
पटवारी से बड़ा कौन होता है की बात करें तो तहसीलदार पटवारी से बड़ा होता है जो पटवारी के खिलाफ कुछ भी कार्यवाही कर सकता है अगर उचित कार्यवाही हो तो क्योंकि पटवारी एक वरिष्ठ अधिकारी होता है जो कलेक्ट्रेट डिप्टी कलेक्टर के आदेश पर पटवारी को नौकरी से निकाल सकता है।
पटवारी के काम का निरीक्षण कौन करता है
दोस्तों पटवारी के काम का निरीक्षण करने के लिए राजस्व विभाग भी पटवारी पर निगरानी रखता है तथा पटवारी के गलत काम करने पर उसका निरीक्षण भी करता है

