उपभोक्ता शोषण के कोई चार कारण लिखिए | Write any four causes of consumer exploitation |
प्रश्न उपभोक्ता शोषण के कोई चार कारण लिखिए।
1. अज्ञानता - अधिकांश उपभोक्ताओं को वस्तु की कीमत, गुणवत्ता, उससे संबंधित सेवा आदि के विषय में जानकारी ही नहीं होती है और वे विक्रेता की बताई बातों पर विश्वास कर वस्तु खरीदकर फंस जाते हैं।
2. एकाधिकार - एकाधिकार की स्थिति में उत्पादन कीमतों एवं वस्तु की गुणवत्ता तथा उपलब्धता के संबंध में मनमानी करते हैं। फलतः वे उपभोक्ताओं का शोषण करने में सफल हो जाते हैं।
3. इंटरनेट से खरीददारी - आज कंप्यूटर के युग में इंटरनेट से खरीददारी का चलन चल गया गया है जिसमें उत्पादों के आकर्षक मूल्यों के झांसे में आकर महंगे से महंगे गुणवत्ताविहीन -डर उत्पादों को उपभोक्ता मंगा लेता है परंतु उसका उसे वांछित लाभ प्राप्त नहीं होता है।
4. आकर्षक एवं भ्रामक विज्ञापन- विभिन्न माध्यमों के द्वारा बहुत ही आकर्षक से विज्ञापन उपभोक्ता पढ़ते एवं देखते हैं, जैसे- 15 दिन में रंग गोरा कर देना, लंबे-काले बाल होना एवं आदि।
प्रश्न लोरेंज वक्र को किसी उदाहरण की सहायता से समझाइए ।
Ans. आप किरण के मापन हेतु एक बिंदु रेखी अम्मा भी उपलब्ध है जिससे लोरेंज वक्र कहा जाता है। डॉक्टर लोरेंज ने देश में आय एवं धन के वितरण में पाई जाने वाली असमानता के बारे में बताया है। हमने क ई विभिन्न वक्तव्य में सुना है की किसी देश के सिर्फ 10% लोगों की आय 80% होती है एवं 90% लोगों की आय 20% होती है ऐसे वक्तव्य से आय की असमानता के बारे में अनुमान प्राप्त होता है। लोरेंज वक्र का प्रयोग संचई रूप में व्यक्त सूचनाओं को परिवर्तन शीलता की मात्रा को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है
प्रश्न योजना अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र को औद्योगिक विकास में अग्रणी भूमिका क्यों दी गई?
Ans. स्वतंत्रता के उपरांत भारत में पूंजी की बहुत कमी थी अतः सरकार ने आगे आकर सार्वजनिक उद्योगों की स्थापना की यह उद्योग आर्थिक विकास के आधारभूत उद्योग थे इन उद्योगों से अन्य उद्योगों के पनपने की नींव रखी गई सार्वजनिक उद्योगों ने प्रारंभिक निजी पूंजी की कमी से पूंजी निर्माण में जो अवरोध थे उसे दूर किया और आर्थिक विकास को गति प्रदान की तथा देश में औद्योगिक वातावरण का निर्माण भी किया साथ ही साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि की।
